अक्षय कुमार क्लोज फ्रेंड नहीं हैं, परेश रावल बोले- फिल्म इंडस्ट्री में तो सिर्फ...
अक्षय कुमार, परेश रावल कई फिल्मों में को-स्टार्स रहे हैं। परेश कई बार अपने स्टेटमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब परेश ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त नहीं होते हैं।

परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की साथ की कई फिल्में हिट भी रही हैं। फैंस को भी दोनों के बीच के सीन बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। लेकिन अब परेश ने बताया कि वह अक्षय को क्लोज फ्रेंड नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते है। उन्होंने बताया कि किन्हें वह अच्छा दोस्त मानते हैं और उनकी काफी रिस्पेक्ट भी कर सकते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त नहीं कलीग होते हैं
ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश से पूछा गया क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं? इस पर परेश ने कहा हां। इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं। लेकिन फिल्म के अंदर कलीग होते हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय उनके कलीग हैं तो उन्होंने कहां हां।
कौन हैं दोस्त
परेश ने आगे कहा, 'मेरे दोस्त जिनको मैं रिस्पेक्ट के साथ बोल सकूं तो ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लीवर हैं। ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकूं। एक होता है न कि विद परमिशन।'
वैसे भले ही परेश ने अक्षय को कलीग बताया, लेकिन उनका कहना है कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है और एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। इससे पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में परेश ने अक्षय को हार्ड वर्किंग और सच्चा कहा था। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है। वह प्रॉपर फैमिली मैन हैं। उनके साथ बात करके अच्छा लगा।
बता दें कि परेश और अक्षय ने साथ में हेरा फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया, ओएमजी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों अब प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला और हेरा फेरी 3 में भी नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।