बच्चों के विवाद में मारपीट, पांच लोग जख्मी
Pratapgarh-kunda News - महुआएं गांव में बच्चों के खेलने के दौरान विवाद के कारण दो पक्षों में लाठी-डंडे और पथराव हुआ। इस घटना में एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती...
अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर दो पक्ष में लाठी, डंडे चले। पथराव भी किया गया। एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। अंतू थाना क्षेत्र के महुआएं गांव निवासी अजय पांडेय का पड़ोसी दिवाकर पांडेय से जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार देर शाम अजय के परिवार के बच्चे घर के पास खेल रहे थे। इस दौरान दिवाकर के परिवार के बच्चों से विवाद हो गया। उनके बीच मारपीट होने लगी तो दोनों के परिवार वाले आमने-सामने हो गए। उनके बीच पथराव हुआ और लाठियां चलीं। इसमें एक पक्ष से अजय पांडेय, अरुण पांडेय और अंशिका पांडेय घायल हो गई। दूसरे पक्ष से दिवाकर पांडेय और उनका भतीजा अभिजीत घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी ले गई। गंभीर रूप से घायल अरुण और अंशिका को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एक पक्ष से अजय पांडेय ने दिवाकर, अनूप, ओम, अभिजीत और दूसरे पक्ष से दिवाकर ने जितेंद्र, अरुण, प्रदीप और अजय के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।