NEET 2025 Entrance Exam Scheduled in Bahraich on May 4 सात परीक्षा केन्द्रों पर होगी नीट-2025,तैयारियां पूरीं, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNEET 2025 Entrance Exam Scheduled in Bahraich on May 4

सात परीक्षा केन्द्रों पर होगी नीट-2025,तैयारियां पूरीं

Bahraich News - 04 मई 2025 को सम्पन्न होगी प्रवेश परीक्षा बहराइच, संवाददाता । राष्ट्रीय परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 28 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
सात परीक्षा केन्द्रों पर होगी नीट-2025,तैयारियां पूरीं

04 मई 2025 को सम्पन्न होगी प्रवेश परीक्षा बहराइच, संवाददाता । राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी, उच्चतर शिक्षा विभाग 04 मई को आयोजित नीट-2025 परीक्षा जिले के छह 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसके लहए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी बैठक की गई है।

परीक्षा की अवधि दोपहर दो बजे से शाम बजे तक निर्धारित है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र हेतु अलग-अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए हैं। केन्द्रीय विद्यालय नानपारा की प्रधानाचार्या राज कुमारी निगम को सिटी को-आर्डिनेटर नामित किया गया है। किसान पीजी कालेज, लखनऊ रोड बहराइच में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। डीएम ने बताया कि 384 परिक्षार्थियों के लिए नामित परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज, छावनी सरकार गेंदघर के लिए प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार को केन्द्र व्यवस्थापक व उप जिला मजिस्ट्रेट सदर श्रीमती पूजा चौधरी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 384 पारीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज, छावनी सरकार गेंदघर के लिए प्रधानाचार्या किरन देवी को केन्द्र व्यवस्थापक व अति. मजिस्ट्रेट प्रथम राम दयाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 360 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र आज़ाद इण्टर कालेज, चांदपुरा चौराहा के लिए प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय को केन्द्र व्यवस्थापक व उप जिला मजिस्ट्रेट महसी अखिलेश कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 408 परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र महाराज सिंह इण्टर कालेज, सिविल लाइन, निकट इंदिरा स्टेडियम के लिए प्रधानाचार्य संतोष चन्द्र शुक्ला को केन्द्र व्यवस्थापक व उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा लालधर यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 480 परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र महिला महाविद्यालय, सिविल लाइन के लिए प्राचार्या प्रो. प्रिया मुखर्जी को केन्द्र व्यवस्थापक व उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक कैसरगंज प्रकाश सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रट नामित किया गया है। 480 परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र किसान पीजी कालेज, ब्लाक-ए के लिए प्राचार्य प्रो. विनय सक्सेना को केन्द्र व्यवस्थापक व उप जिला मजिस्ट्रेट पयागपुर राकेश कुमार मौर्या को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 480 परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र किसान पी.जी. कालेज, ब्लाक-बी हेतु प्रो. ओम प्रकाश सोनी को केन्द्र व्यवस्थापक व उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक नानपारा संजय कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।