Pakistan Flags and Posters Found in Haridwar Police Investigate सड़क पर लगाए पाकिस्तान के झंडे, पुलिस ने हटवाएं, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPakistan Flags and Posters Found in Haridwar Police Investigate

सड़क पर लगाए पाकिस्तान के झंडे, पुलिस ने हटवाएं

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह चौक पर रविवार रात पाकिस्तान के झंडे और पोस्टर मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें हटाया और मामले की जांच शुरू की। अधिकारियों का मानना है कि यह शरारती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 28 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर लगाए पाकिस्तान के झंडे, पुलिस ने हटवाएं

हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर रविवार देररात सड़क और दीवार पर पाकिस्तान के झंडे और पोस्टर चिपके हुए मिले। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर पोस्टर बैनरों को हटाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के पीछे शरारती तत्वों की भूमिका होने की आशंका है। सीओ सदर अविनाश वर्मा और रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीओ सदर अविनाश वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया विरोध स्वरूप पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। फिर भी किस उद्देश्य से लगाए गए, इसकी जांच की जा रही है। बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।