पाकिस्तान का पुतला दहन कर जताया आक्रोश
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पहलगाम में सैलानियों की हत्या के मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कायर आतंकियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है और...

प्रतापगढ़, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन पहले पहलगाम में सैलानियों की हत्या के मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। संगठन के देवेंद्र कुमार पांडेय, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, तौफिक, धीरज, हरीश सोनी आदि पदाधिकारियों ने पहलगाम की घटना पर कायर आतंकियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संगठन की ओर से जम्मू-कश्मीर के सभी संदिग्धों का असलहों का लाइसेंस निरस्त करने के साथ, अमेरिका की तर्ज पर वीजा प्रणाली लागू करने की मांग की है। जम्मू-कश्मीर व बंगाल की घटना पर हिंदुओं को असलहों का लाइसेंस प्रदान करने की मांग की गई है। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कथित पाकिस्तान के सहयोगी नेताओं पर कार्रवाई करने और जेल भेजने की मांग राष्ट्रपति से की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुधांशु, शौर्य मिश्र सहित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।