18 मकान मालिकों का काटा चालन
श्रीनगर, संवाददाता। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने सत्यापन न कराये जाने पर 18 मकान मालिकों के

कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने सत्यापन न कराये जाने पर 18 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। कोतवाली श्रीनगर प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देशन पर नगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। पांच टीमें गठित कर नगर के सब्जी मण्डी, गणेश बाजार, मस्जिद गली, कंसमर्दनी मार्ग, अलकनन्दा विहार, श्रीकोट व कलियासौड़ क्षेत्र में 320 किरायेदारों, मजदूरों, रेडी, ठेली वालों के भौतिक सत्यापन किये गये। अभियान के दौरान 18 मकान मालिको द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न पाये जाने पर 10-10 हजार कर 1 लाख 80 हजार का चालानी धनराशी वसूली गई। उन्होंने नगर क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों से किरायदारों को सत्यापन करवाए जाने की अपील की है। बताया कि किसी भी मकान मालिक किरायदारों को सत्यापन नहीं मिलता है तो वह कार्यवाही करने के लिए विवश होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।