मोरी में दायित्वधारी जगत सिंह का स्वागत किया
मोरी, संवाददाता। मोरी के सीमावर्ती गांव तालूका, जखोल, सांकरी एवं नैटवाड़ मोरी में दायित्वधारी जगत सिंह चौहान का सोमवार को जोरदार स्वागत किया।

मोरी के सीमावर्ती गांव तालूका, जखोल, सांकरी एवं नैटवाड़ मोरी में दायित्वधारी जगत सिंह चौहान का सोमवार को जोरदार स्वागत किया। चौहान ने विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया। ढाटमीर, तालूका के ग्रामीणों ने तालूका में प्राकृतिक झील का बहुउद्देशीय झील बनाने व सौन्दर्यीकरण करने व तालूका झील का नाम भाजपा नेता स्वर्गीय भजन सिंह रावत के नाम से रखने का ज्ञापन सौंपा। मोरी के सीमावर्ती गांवों में राज्य मंत्री के भ्रमण पर लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री उत्तरकाशी जयचंद्र सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वन पंवार, दीपक रावत, दर्शन पंवार, विदेश रावत, सूरज रावत, सुखदेव सिंह राणा, मिमर सिंह, मनोज रावत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।