16 New Homes Approved Under PM Housing Scheme 2 0 in Almora अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना से 16 घर बनेंगे, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora News16 New Homes Approved Under PM Housing Scheme 2 0 in Almora

अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना से 16 घर बनेंगे

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अल्मोड़ा नगर निगम में 16 लोगों के नए घरों के लिए स्वीकृति मिली है। यह योजना उन लोगों के लिए है जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है और जिनके पास पक्का मकान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 28 April 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना से 16 घर बनेंगे

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम के 16 लोगों के नए घर बनेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के पहले चरण में इन आवेदनों को स्वीकृति मिली है। शासन स्तर से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को इसका लाभ मिल जाएगा। बेघरों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। इसके तहत तीन लाख वार्षिक से कम आय वाले ऐसे लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जानी है। हालांकि इसके लिए अन्य शर्तें पूरी करना भी अनिवार्य है। पहले इस योजना के तहत दो लाख की सहायता दी जाती थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत धनराशि को बढ़ाकर दो लाख 25 हजार कर दिया गया है। नगर निगम अल्मोड़ा में इसके पहले चरण में कुल 19 लोगों ने अब तक आवेदन किया है। इनमें से 16 आवेदनों को नगर निगम की ओर से स्वीकृति मिल गई है। अब इन आवेदनों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद ही लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि योजना का लाभ लेने के लिए लोग ऑनलाइन या फिर नगर निगम कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।