भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लड़ने से कर दिया इनकार? इस वीडियो से झूठ फैला रहे पड़ोसी
वायरल पोस्ट के मुताबिक, 'ब्रेकिंग न्यूज, बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय सेना के जनरल मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए हैं। उनका कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं हैं। इसके बाद भी मोदी युद्ध चाहते हैं...।'

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला है। दोनों पक्षों के नेता खुली धमकियां दे रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर सरकार ने कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा कर रहे हैं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लड़ने से इनकार कर दिया है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना लड़ने से इनकार कर रही है। ऐसी ही एक वायरल पोस्ट के मुताबिक, 'ब्रेकिंग न्यूज, बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय सेना के जनरल मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए हैं। उनका कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं हैं। इसके बाद भी मोदी युद्ध चाहते हैं...।'
क्या है सच
PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है। साथ ही कहा है कि वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। PIB ने कहा, 'सतर्क रहें। भारतीय सेना को लेकर झूठे दावों के साथ एक पुराना वीडियो पाकिस्तानी हैंडल्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।' आगे कहा गया, 'वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।'
वीडियो की सच्चाई
PIB ने बताया कि शेयर किया जा रहा वीडियो 25 मार्च 2025 का है। साथ ही यूजर्स से असत्यापित जानकारी को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है।
हमले का दावा
इससे पहले एक और दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान ने भारतीय सेना की चौकियों पर मोर्टार दागे हैं। PIB की जांच में दावा झूठा निकला। पीआईबी ने कहा, 'शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है। यह वीडियो साल 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वा में हुईं सांप्रदायिक झड़पों का है।' आगे बताया गया, 'शेयर किया जा रहा फोटो मार्च 2025 का उत्तरी आयरलैंड का है।'