delhi government distributed ayushman health cards to senior citizens today free treatment know how it will work दिल्ली के बुजुर्गों को 10 लाख तक फ्री इलाज,सरकार ने बांटे आयुष्मान कार्ड,कैसे मिलेगा लाभ?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi government distributed ayushman health cards to senior citizens today free treatment know how it will work

दिल्ली के बुजुर्गों को 10 लाख तक फ्री इलाज,सरकार ने बांटे आयुष्मान कार्ड,कैसे मिलेगा लाभ?

इस योजना की एक खास बात यह है कि यह सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति देखे बिना देगी। इस योजना के लाभार्थियों का चुनाव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 28 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के बुजुर्गों को 10 लाख तक फ्री इलाज,सरकार ने बांटे आयुष्मान कार्ड,कैसे मिलेगा लाभ?

दिल्ली में आज 70 साल या इससे ऊपर के बुजुर्गों को प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बांटे गए हैं। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी,दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता,बिजली मंत्री आशीष सूद, PWD मिनिस्टर प्रवेश वर्मा भी उपस्थित थे।

यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। आइए जानते हैं कि इस योजना से बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ कैसे मिलेगा?

इस योजना की एक खास बात यह है कि यह सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति देखे बिना देगी। इस योजना के लाभार्थियों का चुनाव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। खास बात यह है कि 4.5 लाख ऐसे परिवार जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग हैं -जिनमें से कुछ अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार पहले से ही इस योजना के लिए पात्र हो सकते हैं,उन्हें भी फायदा मिलेगा।

कौन-कौन होगा पात्र?

➤दिल्ली के सभी निवासी जिनकी उम्र 70 साल और उससे ज्यादा है,वे इसके लिए पात्र हैं,चाहे उनकी आमदनी कितनी भी हो।

➤आवेदन करने वाले व्यक्ति को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।

➤इस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आमदनी या जाति का कोई बंधन नहीं है।

इस योजना के तहत मुख्य फायदे:

स्वास्थ्य बीमा: हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा, जिसमें बड़े और छोटे दोनों तरह के अस्पताल के खर्च शामिल हैं।

बिना नकद इलाज: इसमें 27 अलग-अलग तरह की बीमारियों के 1,961 इलाज शामिल हैं, जैसे कि दवाइयाँ, जाँच, ऑपरेशन, आईसीयू का खर्च और भी बहुत कुछ। आपको इलाज के लिए तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं होगी।

अतिरिक्त मदद:दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये और देगी,जिससे पात्र परिवारों के लिए कुल कवरेज 10 लाख रुपये हो जाएगा। यह ज्यादा गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद करेगा।

बड़ा नेटवर्क:दिल्ली और पूरे भारत के कई अस्पतालों में इस कार्ड से इलाज कराया जा सकेगा।

आयुष्मान भारत कार्ड कैसे प्राप्त करें:

➤पीएम-जेएवाई की वेबसाइट (pmjay.gov.in) पर जाएं या उनका मोबाइल ऐप इस्तेमाल करें।

➤अपनी पात्रता जांचें और आभा (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) पोर्टल का उपयोग करके पंजीकरण करें।

➤जरूरी दस्तावेज जमा करें:आधार कार्ड, निवास का प्रमाण और बैंक की जानकारी।

➤जांच के बाद आपको आयुष्मान भारत कार्ड मिल जाएगा।

कार्ड कहां बांटे जाएंगे?

कार्ड जिले स्तर पर बांटे जाएंगे,जिसमें आपके इलाके के नेता और विधायक यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि जो भी बुजुर्ग इसके लिए पात्र हैं, उन्हें उनका कार्ड मिल जाए। जो लोग वितरण कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे,उनके कार्ड आने वाले हफ़्तों में घर पर पहुंचा दिए जाएंगे।