Illegal Silica Sand Mining Raided in Lalapur Two Arrested अवैध क्रशर प्लांटों पर का छापा, दो पर मुकदमा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIllegal Silica Sand Mining Raided in Lalapur Two Arrested

अवैध क्रशर प्लांटों पर का छापा, दो पर मुकदमा

Gangapar News - लालापुर में अवैध सिलिका सैंड खनन क्रशर प्लांटों पर खनन विभाग की टीम के छापे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
अवैध क्रशर प्लांटों पर का छापा, दो पर मुकदमा

लालापुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध सिलिका सैंड खनन की सूचना पर खनन निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ रविवार की शाम छापेमारी की तो खनन माफिया में हड़कंप मच गया। टीम ने अवैध सिलिका सैंड खनन करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ लालापुर थाने में केस दर्ज कराया है। खनन निरीक्षक वैभव सोनी ने बताया कि लालापुर थाना क्षेत्र के कोटा और गोलहैया गांव की पहाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से सिलिका सैंड के खनन करने की सूचना मिली थी। जिसके तहत रविवार की शाम कोटा और गोलहैया गांव की पहाड़ी पर छापेमारी की गई तो कुछ जगहों पर अवैध सिलिका सैंड खनन के वाशिंग प्लांट लगे थे और अवैध रूप से स्वयं द्वारा निर्मित चक्कियों द्वारा अवैध सिलिका सैंड की पिसाई की जा रही थी, कुछ जगहों पर काम बंद मिला। उक्त मामले में अवैध सिलिका सैंड खनन करने वाले दो लोगों के विरुद्ध लालापुर थाने में अवैध खनन सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। आगे बताया कि पूर्व में भी अवैध सिलिका सैंड का अवैध खनन करने और परिवहन के मामले भी कई के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।