Massive fire in Lucknow more than 100 huts burnt screams due to continuous explosions लखनऊ में भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां जलीं, ताबड़तोड़ धमाकों से मची चीख पुकार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Massive fire in Lucknow more than 100 huts burnt screams due to continuous explosions

लखनऊ में भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां जलीं, ताबड़तोड़ धमाकों से मची चीख पुकार

लखनऊ में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 100 झोपड़ियां जल गईं। आग की चपेट में आकर ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके से चीख पुकार मच गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां जलीं, ताबड़तोड़ धमाकों से मची चीख पुकार

राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। फैजुल्लागंज में मंदिर के पास सोमवार सुबह झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 100 झोपड़ियां जल गईं। आग की चपेट में आकर ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे। धमाके से लोग सहम गए। चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची 10 दमकल राहत कार्य में जुटी है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

लखनऊ में मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार सुबह आग लग गई। राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना बताई जा रही है। कुछ देर में आग विकाराल हो गई। अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग लगने के सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। आग से 100 से अधिक झोपड़ियां जल गई हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सिगरेट से लगी थी भीषण आग, जांच रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:लखनऊ लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड : किसी ने कंधे पर मरीज लादा, कोई बेड लेकर भागा

राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। फैजुल्लागंज में मंदिर के पास सोमवार सुबह झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 100 झोपड़ियां जल गईं। आग की चपेट में आकर ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके के साथ फटने थे। धमाके से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची 10 दमकल राहत कार्य में जुटी है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

लखनऊ में मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार सुबह आग लग गई। राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना बताई जा रही है। कुछ देर में आग विकाराल हो गई। अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग लगने के सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। आग से 100 से अधिक झोपड़ियां जल गई हैं।

|#+|

इससे पहले केसरीखेड़ा में रेलवे लाइन किनारे बसी झुग्गी बस्ती में मंगलवार देर रात आग लग गई। आलमबाग, सरोजनी, हगजरतगंज, पीजीआई फायर स्टेशन समेत अन्य से दमकल कर्मी पहुंचे। तब तक आग और भयावह हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से झुग्गियों में रखे सिलेंडर और बस्ती में खड़ी बाइकों के टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए। इससे आग और भयावह हो गई। सीएफओ मंगेश कुमार मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी 12 से 15 गाड़ियों की मदद से सुबह तक आग पर काबू पाते रहे। आग की चपेट से 200 से अधिक झुग्गी बस्ती जल गई। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र यादव समेत अन्य स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों को सांत्वना दी।