शिवचौक पर भक्त और सफाई कर्मचारी के बीच दंगल, वीडियो वायरल
Muzaffar-nagar News - शिवचौक पर भक्त और सफाई कर्मचारी के बीच दंगल, वीडियो वायरल

शहर के शिव चौक पर प्रसाद चढ़ाने आए भक्त व सफाई कर्मचारी के बीच दंगल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। भक्त व सफाई कर्मचारी के बीच मारपीट होती देख लोगों ने बीच बचाव कराया। उसके बाद पुलिस दोनों को चौकी पर ले गयी और उनके बीच समझौता करा दिया। भक्त व सफाई कर्मचारी के बीच मारपीट का वीडियो देखकर लोग अचरज में हैं। शुक्रवार को शिवचौक पर एक युवक प्रसाद चढ़ाने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि मंदिर के बाहर जूते उतारने को लेकर सफाई कर्मचारी नरेश ने उसे मना कर दिया। इस बात को लेकर भक्त व सफाई कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गयी। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर मामला सड़क पर आ गया। सफाई कर्मचारी व भक्त ने एक दूसरे से गाली गलौज शुरू कर दी। उसके बाद दोनों के बीच लात-घूसे चल गए। मारपीट होते देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने दोनों के बीच मामला शांत कराया। इसी बीच शिवचौक के पास स्थित चौकी पर तैनात पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस दोनों को लेकर चौकी पर चली गयी। चौकी में में दोनों ने एक दूसरे पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।