पहलगाम आतंकी घटना को लेकर अलर्ट पर रेलवे
Basti News - बस्ती में रेलवे प्रशासन ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए...

बस्ती, निज संवाददाता। पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेशनों व ट्रेनों की सघन कांबिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ बस्ती पोस्ट के स्टॉफ ने शनिवार देर रात तक स्टेशनों व ट्रेनों की जांच किया। पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा, एसआई सुनील कुमार कसाना व कांस्टेबल राकेश राय की टीम ने रात 23:15 बजे से 02:50 बजे तक रात्रि गश्त, चेकिंग, ट्रेन की जांच कर पास कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस्ती में जीआरपी थाना बस्ती के स्टॉफ के साथ गाड़ी संख्या- 15910 व 15903 की पैंट्रीकार एवं कोच अटेंडेंट को चेक किया गया। वहां पर किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दिया। प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व तीन के सर्कुलेटिंग एरिया, मालगोदम एरिया की सघन जांच की गई। अवांक्षित लोगों को स्टेशन परिसर से बाहर किया गया। बीट ड्यूटी में तैनात स्टॉफ को चेक किया गया व उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी गई। रेलवे स्टेशन टिनिच, गोविंदनगर, गेट संख्या 206 का गश्त किया गया। सभी जगह सामान्य दिखा। रेल संपत्ति सुरक्षा ड्यूटी में गेट संख्या- 207 पर तैनात स्टॉफ हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मल्ल, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव को चेक किया गया। दोनों ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। टिनिच रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या-15007 को समय 01:21 बजे तथा गोविंदनगर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या- 15909 को समय 02:10 बजे सकुशल पास कराया गया। रेलवे स्टेशन टिनिच, गोविंदनगर में ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से समन्वय कर सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।