Safety Standards Ignored in NH 730 Construction Dust Pollution Affects Travelers एनएच 730 एस निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, धूल से लोग बेहाल, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSafety Standards Ignored in NH 730 Construction Dust Pollution Affects Travelers

एनएच 730 एस निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, धूल से लोग बेहाल

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। एनएच 730 एस महराजगंज-ठूठीबारी हाइवे निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 28 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
एनएच 730 एस निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, धूल से लोग बेहाल

महराजगंज, निज संवाददाता। एनएच 730 एस महराजगंज-ठूठीबारी हाइवे निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी यात्रियों व आसपास के लोगों पर भारी पड़ रही है। गर्मी के इस सीजन में तेज हवा चलने से सड़क पर धूल का गुबार लगातार उड़ रहा है। हालत यह है कि बाइक से चलना भी जोखिम भरा हो गया है। निचलौल से महराजगंज आने के लिए लोग चौक होकर आने-जाने को विवश हो रहे हैं।

सिन्दुरिया निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि महराजगंज से ठूठीबारी तक बनाए जा रहे इस नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा आवश्यक सावधानियों का पालन नहीं किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर न तो पानी का नियमित छिड़काव हो रहा है और न ही धूल नियंत्रण के लिए किसी अन्य उपाय का सहारा लिया जा रहा है। इससे सड़क किनारे बसे गांवों के लोगों को सांस की बीमारियों सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ गया है।

सिन्दुरिया के ही रहने वाले उमेश, मनोज व रामचंद्र ने बताया कि धूल उड़ने से आसपास का वातावरण बेहद प्रदूषित हो गया है। दुकानदारों को भी ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि धूल के कारण बाजारों में रुकना मुश्किल हो गया है। राहगीरों को सड़क पर दिखाई देना तक कठिन हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। सड़क निर्माण के नियमों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जाना चाहिए ताकि धूल न उड़े।

इसके अलावा कार्य स्थल पर चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और सुरक्षा संकेत भी लगाए जाने चाहिए, लेकिन निर्माण एजेंसी कई सुरक्षा मानकों में अनदेखी कर रही है। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया जाए कि वह निर्माण कार्य के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन करे। साथ ही, सड़क पर नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए ताकि धूल से राहत मिल सके। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में कार्यदायी संस्था को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।