एलोपैथ के बजाय आयुष चिकित्सक व फार्मासिस्ट ने किया उपचार
Basti News - बस्ती में हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हो रहा है, लेकिन अधिकांश पीएचसी में एलोपैथ चिकित्सक नहीं हैं। आयुष चिकित्सक और फार्मासिस्ट ही मरीजों की जांच कर रहे हैं, जिससे मरीजों...

बस्ती, निज संवाददाता। देहात क्षेत्र के लोगों को पीएचसी पर ओपीडी जैसी सुविधा मिले इसके लिए हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हो रहा है। लेकिन अधिकांश पीएचसी एलोपैथ चिकित्सक से विहीन हैं। यहां आयुष चिकित्सक और फार्मासिस्ट ही मरीजों की जांच कर दवाएं दे रहे। इससे मरीजों को परेशानी हो रही। यह हाल अधिकांश पीएचसी पर दिखा। ब्लड जांच प्रभावित रहा। पीसीएम और गैस की गोली देकर मरीजों को वापस भेज दे रहे। जिले के 39 पीएचसी पर आयोजित मेला में सर्दी-जुकाम और डायरिया के मरीज अधिक दिखे। मरीजों में पेट दर्द की शिकायत रही। चिकित्सकों ने जांच कर दवाएं दी। नगरीय पीएचसी बरदहिया और नरहरिया में मेला लगा। यहां पहुंचे मरीजों की जांच की गई। गौर संवाद के अनुसार पीएचसी मूसहा में 30 मरीज आए। यहां एलोपैथ की तैनाती नहीं है, ऐसे में आयुष चिकित्सक डॉ. नफीस खान ने जांच की। पीएचसी न्यू हलुवा बाजार में चिकित्सक नदारद रहे। यहां आए 35 मरीजों की जांच फार्मासिस्ट रामतौल जायसवाल और संविदा फार्मासिस्ट बीआर प्रजापति ने किया।
---
मेले में मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हर्रैया। पीएचसी काशीपुर में स्वास्थ्य मेले में कुल 20 मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. अभय सिंह ने मरीजों के सेहत की जांच की और दवाएं दी। फार्मासिस्ट अनिल कुमार चौधरी ने दवाएं बांटी। पीएचसी बेलभरिया रामगुलाम में ढाई बजे तक कुल एलोपैथ के 35 मरीज पंजीकृत हुए। होमियोपैथिक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा और डॉ. आनंद भारती ने उपचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।