अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक गंभीर
Kushinagar News - जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा-पिपराइच मार्ग पर तुर्कडीहा चौराहे के समीप शनिवार रात 10:00 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो

जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद।
हाटा-पिपराइच मार्ग पर तुर्कडीहा चौराहे के समीप शनिवार रात 10:00 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव घोरपट भिसवा निवासी नितिन चौहान उम्र 22 वर्ष व अजय चौहान उम्र 20 वर्ष बाइक से अहिरौली से हाटा की तरफ जा रहे थे कि तुर्कडीहा चौराहे पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना देकर एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए नितिन को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। अजय चौहान का इलाज हाटा में ही चल रहा है। नितिन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।