Dhanbad District Wushu Championship DAV CFRI and Dwarika Memorial Foundation Claim Titles द्वारिका मेमोरियल और डीएवी सीएफआरआई वुशू में चैंपियन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad District Wushu Championship DAV CFRI and Dwarika Memorial Foundation Claim Titles

द्वारिका मेमोरियल और डीएवी सीएफआरआई वुशू में चैंपियन

धनबाद जिला वुशू संघ ने दसवीं जिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 256 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन ने चैंपियनशिप जीती, जबकि बालिका वर्ग में डीएवी सीएफआरआई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
द्वारिका मेमोरियल और डीएवी सीएफआरआई वुशू में चैंपियन

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला वुशू संघ की ओर से दसवीं धनबाद जिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन मां भवानी परिषद जेसी मलिक रोड में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 यूनिट के 256 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन की टीम चैंपियन हुई। बालिका वर्ग में डीएवी सीएफआरआई ने खिताब जीता।

रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज बीएन पांडे एवं वशिष्ठ अतिथि के वार्ड नंबर 26 के पूर्व पार्षद प्रियरंजन, डॉ नेहा भटनागर रही। बालिका वर्ग में चैंपियन रही डीएवी सीएफआरआई की टीम को छह स्वर्ण एवं एक रजत पदक मिले। दूसरे स्थान पर डीवाई पाटील पांच स्वर्ण और दो रजत के साथ 31 अंक मिले। बालक वर्ग में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी नौ स्वर्ण, पांच रजत, नौ कांस्य के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी त्रिशा कुमारी, नव्या कुमारी, साक्षी कुमारी, अरुपंजलि सरकार, खुशी कुमारी, अद्वितीय वर्मा, वीणा कुमारी, अलीका खान, खुशी कुमारी सिंह, मनुश्री, कृति सिंह केशरी कुमारी, आंचल कुमारी, काशवी आनंद, पम्मी कुमारी,अनुष्का पाण्डे, डॉली कुमारी, चांदनी कुमारी, आयुष कुमार, आयुष गोप, ऋषभ कुमार साव, अमित कुमार यादव, सुशांत कुमार, विशाल कुमार, रणवीर कुमार, आशीष कुमार, सन्नी यादव, आयुष गुप्ता, राज कुमार, भावेश चौहान, रणवीर कुमार यादव, प्रिंस कुमार, समीर कुमार, सूबो चक्रबर्ती, अंकित कुमार, अजय कुमार, वीर यादव, साहिल कुमार , सुमित कुमार, अभिजीत सिंह ,कारण कुमार, राजवीर मिश्रा ,राज कुमार, रितेश बौरी, अर्पित कुमार यादव, विमान मंडल, श्रीश राज, अनमोल कुजुर, दीपांजल शर्मा, अमन कुमार, निहाल कुमार सिंह। मुख्य निर्णायक शशिकांत पांडे एवं दिनेश यादव थे। वहीं निर्णायक के रूप में मोनू कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रभास पांडे, राहुल आनंद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।