Viral Video Youth Brandishing Country-made Gun on Bike Sparks Controversy देशी तमंचा के साथ युवक का वीडियो वायरल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViral Video Youth Brandishing Country-made Gun on Bike Sparks Controversy

देशी तमंचा के साथ युवक का वीडियो वायरल

Gorakhpur News - गोला क्षेत्र में एक युवक का बाइक पर बैठकर हाथ में देशी तमंचा लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में अटैची में देशी कट्टे का जखीरा भी देखा गया है। ग्रामीणों ने युवक की हरकतों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 28 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
देशी तमंचा के साथ युवक का वीडियो वायरल

गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र में एक युवक का बाइक पर बैठ कर हाथ में देशी तमंचा लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियों में एक अटैची में देशी कट्टे का जखीरा भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों वायरल वीडियो एक ही गांव के दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करना बताया जा रहा है। हालांकि आप का अपना अखबार ‘हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में युवक बाइक पर बैठा हुआ है। मुंह बांधे हुए है। हाथ में तमंचा है। ग्रामीण इस युवक के चाल चलन को अच्छा नहीं बता पा रहे हैं। इस पर गोला थाना में कई मुकदमा भी दर्ज होना बताया जा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक बार 112 नंबर की पुलिस उस युवक से आकर पूछताछ की। आरोप है कि कुछ ले दे कर छोड़ दिया। दूसरा अटैची में रखा देशी तमंचे के जखीरा का जो फोटो वायरल हो रहा है उस फोटो पर हथियार का व्यापार लिखा हुआ है। कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि देशी कट्टा लिए युवक के फोटो वायरल होने की जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।