Cooperative Meeting Discusses Sugarcane Profit and Subsidies in Ghaghauwa पुलिस सुरक्षा में हुई गन्ना सहकारी समिति की बैठक, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCooperative Meeting Discusses Sugarcane Profit and Subsidies in Ghaghauwa

पुलिस सुरक्षा में हुई गन्ना सहकारी समिति की बैठक

Basti News - घघौवा में गन्ना सहकारी समिति की बैठक पुलिस सुरक्षा के बीच हुई, जिसमें अध्यक्ष सिद्धांत सिंह ने आय-व्यय का व्यौरा पेश किया। समिति ने 2023-24 में 8 करोड़ 97 लाख 85 हजार का लाभ बताया। किसानों के लिए 50%...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 28 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस सुरक्षा में हुई गन्ना सहकारी समिति की बैठक

घघौवा। विक्रमजोत गन्ना सहकारी समिति पर रविवार को गन्ना किसानों के साथ गन्ना निकाय की बैठक पुलिस सुरक्षा के बीच इंजिनियर सिद्धांत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों के सामनें समिति अध्यक्ष ने आय व व्यय का व्यौरा रखा। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों नें हाथ उठा कर सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बैठक के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सभी खर्च काटने के बाद समिति 8 करोड़ 97 लाख 85 हजार लाभ के साथ पूर्वांचल की सबसे ज्यादा लाभ वाली समितियों में से एक है। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष इंजीनियर सिद्धांत सिंह ने कहा कि इस समिति द्वारा 50 प्रतिशत की छूट पर कृषि यंत्रों के साथ दवा छिड़काव के लिए बैटरी चालित मशीन व ट्रैक्टर चालित मशीन का प्रस्ताव रखा गया। जिसे गन्ना सहकारी समिति किसानों को उपलब्ध कराएगी।

चेयरमैन सिद्धांत सिंह ने बताया कि किसी भी क्रय केंद्र पर अलग से उतरवायी ली जा रही है, तो किसान सीधा हमें बताएं मैं मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई करूंगा। बैठक का संचालन संस्थापक अध्यक्ष डॉ़ अरविंद कुमार सिंह ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मंजू सिंह, सहकारी समिति सचिव देव स्वरूप शुक्ला, उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा, वृजेश मिश्र व सीताराम यादव के साथ तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।