आ पवित्र आत्मा मेरे दिल में आ, मेरे जीवन को तू ही चला...
धनबाद के संत एंथोनी चर्च में रविवार को 50 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार समारोह आयोजित किया गया। बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनका अभिषेक किया। बच्चों ने सफेद वस्त्र पहनकर संस्कार...

धनबाद, वरीय संवाददाता संत एंथोनी चर्च में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा चर्च परिसर ''आ पवित्र आत्मा मेरे दिल में आ, मेरे जीवन को तू ही चला... जैसे गीतों से गुंजायमान हुआ। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे जमशेदपुर धर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग की अगुवाई में समस्त धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस दौरान सात महानतम संस्कारों बपतिस्मा (जन्म के साथ नामकरण), पाप स्वीकार, परम प्रसाद, दृढ़ीकरण, विवाह, बुलाहट (पुरोहित अभिषेक) तथा अंतमलन (मृत्यु के पश्चात) में से एक दृढ़ीकरण संस्कार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।
50 बच्चों का हुआ को दिया गया संस्कार
बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कुल 50 बच्चे और बच्चियों को दृढ़ीकरण संस्कार दिया। बच्चों ने सफेद वस्त्र पहन ग्रहण संस्कार ग्रहण किए। बाद में उन्हें दृढ़ीकरण प्रमाण पत्र दिया गया। संस्कार ग्रहण कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व शांति सोए के नेतृत्व में नृत्य करते हुए सभी बच्चों को चर्च में प्रवेश कराया गया। दृढ़ीकरण संस्कार के लिए बच्चों को मिशनरीज आफ चैरिटी की सिस्टर अनूपा एवं बरटीला ने प्रत्येक रविवार विशेष प्रकार की बाइबल की शिक्षा देकर तैयार किया था। दरअसल दृढ़ीकरण संस्कार एक अभिषेक है, जिसे ग्रहण कर ईसाई धर्मावलंबी अपने विश्वास में मजबूत एवं दृढ़ हो जाते हैं। इस संस्कार को धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष देते हैं।
आज से इन बच्चों पर कलीसिया की जिम्मेवारी: बिशप
जमशेदपुर धर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने अपने उपदेश में कहा कि आज के दिन जिन बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार को ग्रहण किया है। उन्होंने पवित्र आत्मा को अपने जीवन में स्वीकार किया है। एक प्रकार से उन्होंने यह संकल्प भी लिया है कि कलीसिया की जिम्मेदारी आज के बाद से वे उठाने को तैयार हैं। इन बच्चों को अपने जीवन के हर एक फैसले को सोच विचार कर पवित्र आत्मा की अगुवाई में रहते हुए लेना है। यह प्रण करना है कि अपना यह जीवन कलीसिया के लिए समर्पित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, इटवा टूटी, अनूप दत्ता, जॉन कैंप सहित अन्य का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।