भूमि विवाद में दो पक्षों में चले ईट-पत्थर, दो सगे भाई घायल
Santkabir-nagar News - खलीलाबाद में पुरानी सब्जी मंडी के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और छह लोगों को गिरफ्तार किया। एक पक्ष ने सेवानिवृत्त दरोगा...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास रविवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट-पत्थर चले। सूचना पर डायल 112 नंबर की टीम के साथ बरदहिया चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए। आलम यह रहा कि पुलिस के सामने की दोनों पक्ष मारपीट पर आमदा रहे। मारपीट की घटना में दो सगे भाइयों को चोटे आईं। बाद में पहुंचे कोतवाल ने स्थिति को नियंत्रति किया और दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गए। देर शाम पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष से सेवानिवृत्त दरोगा और उनके भाई समेत चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
गोला बाजार के रहने वाले सुशील जायसवाल पुत्र स्वर्गीय फूलचंद्र जायसवाल और पुरानी सब्जी मंडी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा विनोद राय पुत्र राधेश्याम राय के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और ईट-पत्थर चला। जिसकी वजह से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर डायल 112 नंबर की टीम और बरदहिया चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग पुलिस के सामने ही फौजदारी पर आमादा रहे। बाद में कोतवाल पंकज कुमार पांडेय सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार करके कोतवाली ले गए। इधर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया।
इस मामले में सुशील जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को डेढ़ बजे दिन में विपक्षी विनोद राय, जनार्दन राय, बिट्टू राय, घनश्याम राय और चार-पांच अज्ञात लोग जबरन उसके बाउंड्रीवाल के अंदर दीवार चला रहे थे। उसने मना किया तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा, ईट-पत्थर से प्राण घातक हमला कर दिए। जिससे उसे काफी चोटे आईं। उसके भाई पियूष बचाने पहुंचे तो उसे भी लोग मारेपीटे और जानमाल की धमकी दिए। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि पीड़ित सुशील जायसवाल की तहरीर के आधार पर सेवानिवृत्त दरोगा विनोद राय, जनार्दन राय, बिट्टू राय, घनश्याम राय और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका की कार्रवाई भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।