मक्का दाना आपूर्ति करने के नाम पर 31 लाख रुपये की ठगी
Gorakhpur News - गीडा सेक्टर 26 स्थित केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में मक्का दाना आपूर्ति के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एचआर हेड अमित पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज...

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा सेक्टर 26 स्थित केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में मक्का दाना आपूर्ति करने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के एचआर हेड अमित पांडेय की तहरीर पर सहजनवा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड अमित पांडेय ने सहजनवा थाने पर दिए तहरीर में बताया की जनवरी में कंपनी को मक्का दाना आपूर्ति करने के लिए कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी शुभांकर पांडेय ने कंपनी में कार्यरत एक कर्मी के जरिए संपर्क किया। दिव्यांश एग्रो के माध्यम से मक्का देने के लिए 65 लाख रुपए संस्था के खाते में भेज दिया, लेकिन खराब माल के कारण कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया।
इसके बाद आरोपित न पैसा दे रहा था और न ही माल दे रहा था। किसी तरह से मध्य प्रदेश की एक फर्म के जरिए माल मंगवाने पर 34 लाख रुपए दिए मगर शेष 31 लाख रुपए देने में आनाकानी किया जा रहा है। पुलिस ने अमित पांडेय की तहरीर पर शुभांकर पांडेय, दिव्यांश एग्रो की मालकिन प्रीति कुमारी तथा उनके पति मयूर वधकर बाघ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।