छह वर्षीय मासूम की पिटाई के आरोप में युवक नामजद
Santkabir-nagar News - धनघटा थाना क्षेत्र के रोसया बाजार में बच्चों के विवाद के चलते एक मनबढ़ युवक ने 6 वर्षीय शिवा पर बेरहमी से हमला किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिवा का हाथ फ्रैक्चर हो...

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के रोसया बाजार में बच्चों के विवाद को लेकर मनबढ़ युवक ने छह वर्षीय मासूम को मारपीट कर घायल कर दिया। उसका हाथ तोड़ने के आरोप में मासूम के पिता की तहरीर पर रविवार को धनघटा पुलिस ने मनबढ़ युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घायल मासूम को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सीएचसी हैंसर बाजार भेज दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के रोसया बाजार निवासी अनिरुद्ध पुत्र जयराम ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम को बच्चों के विवाद को लेकर गांव निवासी मनबढ़ मुन्ना उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द ने उसके 6 वर्षीय बेटे शिवा की पटक-पटक कर लात-घूसों से बेरहमी के साथ पिटाई कर दी जिससे बेटे को काफी चोटें आई हैं। साथ ही उसका दाहिना हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। मारने-पीटने के दौरान मनबढ़ मुन्ना उर्फ जितेन्द्र कुमार ने बेटे को भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मार देने की धमकी भी जा रही थीं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर मुन्ना उर्फ जितेन्द्र कुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि जल्द ही नामजद हमलावर को गिरफ्त में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।