UP CM Yogi Adityanath to Inaugurate 501 Projects Worth 676 Crore in Deoria देवरिया को 676.32 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP CM Yogi Adityanath to Inaugurate 501 Projects Worth 676 Crore in Deoria

देवरिया को 676.32 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को जिले के देसही विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया को 676.32 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को जिले के देसही विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार आएंगे। इस दौरान वह 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण व 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसकी सूचना आने के बाद रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम स्थल जिला प्रशासन की तरफ से एक दिन पहले राजकीय इंटर कालेज या फिर चीनी मिल मैदान प्रस्तावित माना जा रहा था। हालांकि रविवार की सुबह कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया। अब वह पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में देसही देवरिया विकास खंड के पड़ियापार में आएंगे। सूचना आने के बाद कार्यक्रम स्थल पर तैयारी तेज कर दी गई। जिले के अधिकारी सुबह में ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गए और सभी तैयारियां शुरू कर दी गई।

--------------------------

जिला पंचायत की सर्वाधिक 251 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें सर्वाधिक परियोजनाएं जिला पंचायत की 251 परियोजनाएं होंगी। वहीं लोक निर्माण विभाग की 29 कार्यों का भी लोकार्पण होगा। जिसमें देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया बरछौली संपर्क मार्ग, छपरा गांव से बरछौली टोला संपर्क मार्ग नवनिर्माण, ग्राम नदुआ से सिसई गुलाब राय स्टेशन तक मार्ग का नवनिर्माण, देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया संपर्क मार्ग, मायापुर से ग्राम पिपरा बघेल बीच पट्टी के मध्य संपर्क मार्ग, मिश्रौली से बंकुल के मध्य संपर्क मार्ग, पकड़ी से नेउरहां होते हुए कड़सरवा खुर्द तक संपर्क मार्ग, राउतपार से खजुरी खरौता संपर्क मार्ग, पड़ौली से गुलाली परसिया संपर्क मार्ग, देवरिया खास में अनुसूचित बस्ती से ग्राम लोनिया टोला संपर्क मार्ग, रघवापुर पेट्रोल पंप से मुडाडीह तक संपर्क मार्ग, चंदौली टोला से अगस्तपार संपर्क मार्ग, कोल केशव में संपर्क मार्ग, रुद्रपुर बाइपास से महराजगंज बनियनी करमेल मार्ग, बरठी-सतरांव मार्ग से कसली पश्चिम टोला, बरमाई माता के स्थान होते हुए सुकरौली तक संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सरकड़ा पिच से ग्राम दीघड़ा सोमाली प्राथमिक विद्यालय तक मार्ग निर्माण, हाटा हरिजन बस्ती से खेमादेई कुशवाहा नगर मार्ग, चांदपलिया से इटहुरा होते हुए महथापार मार्ग निर्माण, मनिहारी से ग्राम बटुलही होते हुए सर्वानंद शांडिल्य महाविद्यालय, मेहरौना से बेलवनिया संपर्क मार्ग, कुसहरी पिच मार्ग से ग्राम भीखमपुर संपर्क मार्ग, पोखरभिंडा से ग्राम मुंडेरा तक मार्ग का नवनिर्माण, रामनगर नहर की पटरी होते हुए प्राथमिक विद्यालय कोईलसवा खुर्द संपर्क मार्ग, भेली पट्टी इब्राहिम टोला से पकड़ी छापर पटखौली मार्ग, फरेन्दहा से पकड़ी छापर पटखौली तक मार्ग निर्माण, मस्जिदिया से प्रानपुर मार्ग का निर्माण, सिसवा नकडीहा से भेड़ापाकड़ खुद तक संपर्क मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग से कोरया हरिन बस्ती संपर्क मार्ग का नवनिर्माण शामिल हैं।

---------

नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के 26 कार्यों का लोकार्पण

नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के 26 कार्यों का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। जिसमें गोनाह, चांदपुर, मिर्जापुर, अवस्थी, मेहरौना, कराहकोल, भोपतपुरा, कटियारी, करौंदी, करनपुरा, सिंहपुर, गाजीपुर भैंसही, पांडेय भिसवां, मठिया खुर्दग्राम, देवघाट, नवादा, रामपुर, माड़ीपुर, पिपरा शुक्ल, टेकनपुर, शाहपुर शुक्ल, महराजपुर, अहिलवार बुजुर्ग, कम्हरिया, पिपरा भानमती, लोहरौली शामिल हैं।

-------------------------------

नगर निकाय के कार्यों का भी होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय में कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। जिसमें नगर पंचायत भलुअनी के सात, सलेमपुर के पांच, पथरदेवा के आठ, नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के 10, नगर पालिका देवरिया के सात, नगर पंचायत रुद्रपुर के आठ, मदनपुर नगर पंचायत के दो कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। सिंचाई व जल संसाधन विभाग की 12 परियोजनाओं का भी वह लोकार्पण करेंगे।

-----------------------------------------------

लोक निर्माण विभाग की 28 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री देवरिया जिले में 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें सर्वाधिक लोकनिर्माण विभाग की 28 परियोजनाएं होंगी। जिसमें बैतालपुर बरपार बलटिकया मार्ग का चौड़ीकरण, पकड़ी बरांव मोहरा मार्ग का चौड़ीकरण, भाटपाररानी टीकमपार रतसिया प्रतापपुर मार्ग का चौड़ीकरण, पचरुखा सरांव एकौना मार्ग का चौड़ीकरण, खरोह मठिया रैश्री हरपुर मार्ग का चौड़ीकरण, खुखुंदू नूनखार भटनी मार्ग का चौड़ीकरण, भटनी बाजार जलपा माई मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण, भटनी सठियांव संपर्क मार्ग, लक्ष्मीपुर-मिर्जापुर संपर्क मार्ग, सोहनपुर जैतपुर संपर्क मार्ग, मिश्रौली घाट मार्ग, केरवनिया घाट से ग्राम विश्वम्भरपुर के मध्य छूटी कड़ी के नवनिर्माण, मठिया तिवारी तेलिया टोला से करमहा होते हुए बड़की देवतहां टोला तक मार्ग, पकड़ी बरांव मोहरा मार्ग, पड़री झिल्लीपार मार्ग नवनिर्माण कार्य, भागलपुर-तुर्तीपार धरहरा डुमरी खरवनिया मार्ग, सलेमपुर-बरठा-बरठी मार्ग, सलेमपुर-लार मार्ग एवं लार बाईपास, पकहां मार्ग से कोटवां संपर्क मार्ग, सलेमपुर-चेरो से बालेपुर खुर्द होते हुए भेड़ियां संपर्क मार्ग, फतेपुर-भटौली मानस स्कूल मार्ग, हरपुर से अहिरौली संपर्क मार्ग, पथरदेवा-रामपुर अवस्थी पिच मार्ग से एमवीडी एकेडमी से पथरदेवा बाईपास, मझौलीराज-चनुकी-सोहगरा मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह गौरीबाजार नगर पंचायत में सात, भलुअनी में छह, तरकुलवा में नौ, बैतालपुर में एक, लार में 14, पथरदेवा नगर पंचायत में छह, गौरा बरहज में तीन, देवरिया नगर पालिका में चार, मदनपुर में आठ कार्यों का शिलान्यास होगा। इसके अलावा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व सिंचाई-जल संसाधन विभाग की 15-15, जिला नगरीय विकास अभिकरण की 13, आयुष- नियोजन विभाग की 11-11 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

-------------------------------

इसका भी शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

अमेठिया बनकटा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज कैंपस में नर्सिंग कालेज के स्थापना कार्य, महुआपाटन-करौंदी मार्ग पर स्थित छोटी गंडभ्क नदी पर निर्मित सकरे सेतु के स्थान पर नवीन दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रायबारी चखनी-खनुवा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

------------------------------------

इस राजवाहा के सीमांकन कार्य का भी होगा शिलान्यास

देवरिया व कुशीनगर जनपद के तहत पटनी राजवाहा के पुनर्स्थापना एवं सीमांकन कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। राज्यकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण कार्य, तरकुलवा विकास खंड परिसर में आवासीय भवन, बैतालपुर विकास खंड परिसर में आवासीय भवन, बरहज विकास खंड परिसर में आवासीय भवन, सलेमपुर विकास खंड में अनावासीय भवन व आवासीय भवन निर्माण कार्य, भलुअनी विकास खंड परिसर में आवासीय भवन, भागलपुर विकास खंड परिसर में भी आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।