जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन जख्मी
उजियारपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव में जमीनी विवाद के चलते हिंसक झड़प हुई। पूर्व पंसस बैद्यनाथ सिंह और अमरजीत सिंह के बीच बहस के बाद कुदाल और लाठियों से हमले हुए। इस घटना में दोनों...

उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव के वार्ड 14 में शुक्रवार को एक जमीनी विवाद में हिंसक झड़प हो गई। इसमे दोनों पक्षो से आधा दर्जन जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के पूर्व पंसस बैद्यनाथ सिंह व अमरजीत सिंह के बीच एक जमीन के टुकड़ा पर दावेदारी को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना में दोनों ओर कुदाल, लाठी लोहा का रड से एक दुसरे पर हमला करने लगा। हालांकि शोरगुल सुनकर जबतक आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पहुंचे तब तक एक पक्ष से प्रतीक कुमार, बैधनाथ सिंह जख्मी हो गए। जबकि दूसरा पक्ष से अमरजीत सिंह व उसका पुत्र जख्मी हो जाना बताया गया है। इधर मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि जख्मीयो का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले में प्रथमिकी करके कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।