Gorakhpur s Baba Mubarak Khan Urs A Three-Day Celebration with Renowned Qawwals तीन दिवसीय उर्स में शामिल होंगे यूएनओ राजदूत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s Baba Mubarak Khan Urs A Three-Day Celebration with Renowned Qawwals

तीन दिवसीय उर्स में शामिल होंगे यूएनओ राजदूत

Gorakhpur News - गोरखपुर में बाबा मुबारक खां का तीन दिवसीय उर्स 25 से 27 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि हाजी सैयद सलमान चिश्ती होंगे। 26 अप्रैल को प्रसिद्ध कव्वाल सलीम जावेद और शरीफ परवाज का नातिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय उर्स में शामिल होंगे यूएनओ राजदूत

गोरखपुर, निज संवाददाता कौमी एकता के प्रतीक बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय रिवायती सालाना उर्स 25, 26 और 27 अप्रैल को नार्मल स्थित दरगाह पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उर्स के मुख्य अतिथि यूएनओ राजदूत, विश्व शांति दूत एवं चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती होंगे।

हजरत सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी ने बताया कि 26 अप्रैल को सुप्रसिद्ध कव्वाल सलीम जावेद बेंगलुरू और टी सीरीज के फेमस कव्वाल शरीफ परवाज कानपुरी अपना नातिया कलाम पेश करेंगे। उर्स के तीसरे दिन 27 को सलीम जावेद और छोटे उस्ताद अजमत आफताब वारसी दिल्ली के बीच नातिया कव्वाली का मुकाबला होगा। इस मौके पर तकरीरी प्रोग्राम, हम्द, नात और सूफी- संत की शिक्षाओं पर आधारित अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।