Cyber Fraud Lucknow High Court Officer Duped of 11 42 Lakhs in Share Trading Scam समीक्षा अधिकारी से 11.42 लाख की ठगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraud Lucknow High Court Officer Duped of 11 42 Lakhs in Share Trading Scam

समीक्षा अधिकारी से 11.42 लाख की ठगी

Lucknow News - -शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच दिया जालसाजों ने - वाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
समीक्षा अधिकारी से 11.42 लाख की ठगी

साइबर जालसाजों ने हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के समीक्षाधिकारी अनूप सिंह को शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। उन्हें इंडियन स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर ट्रेडिंग की जानकारी देकर 11.42 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनूप सिंह इंदिरानगर-ए ब्लाक में रहते हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 में उन्हें ऑनलाइन फार्च्यून क्लब ग्रुप से जोड़ा गया। शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई। विदेशी नागरिक प्रो. राबर्ट मार्टिनेज नाम का व्यक्ति निवेश के बारे में तरह तरह की जानकारी देता था। पहले तो इंट्रेस्ट नहीं लिया। इसके बाद उसने आडियो और वीडियो दोनों तरह से क्लास शुरू कर लिंक भेजकर जानकारी दी। न्यूयार्क और कई अन्य शहरों और देशों के लोगों को हुए प्राफिट के बारे में जानकारी दी। इसके बाद रुपये लगाने शुरू किए। जालसाज द्वारा भेजे गए लिंक में देखा शेयर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही थी। इस लिए रुपये लगाते चले गए। कुछ माह बाद रुपये निकालने की कोशिश की तो टैक्स व कई अन्य मदो में रुपये और लिए। विरोध पर ग्रुप से ब्लाक कर दिया। इस तरह 11.42 लाख रुपये की जालसाजों ने ठगी की। साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। काफी दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो साइबर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।