Newborn Body Found in District Hospital Toilet Investigation Underway तीन दिन से बंद हैं जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNewborn Body Found in District Hospital Toilet Investigation Underway

तीन दिन से बंद हैं जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे

Meerut News - जिला अस्पताल के महिला टॉयलेट में नवजात का शव मिला है। शव की उम्र का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। तीन दिन से सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे जांच में कठिनाई आ रही है। माना जा रहा है कि नवजात को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 28 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन से बंद हैं जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे

जिला अस्पताल के महिला टॉयलेट में मिला नवजात का शव ज्यादा पुराना नहीं है। अस्पताल सूत्रों की माने तो शनिवार रात में ही टॉयलेट में पानी भरा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे। काफी देर हो चुकी थी, इसलिए अफसरों ने सुबह ही सफाई कराने के स्टाफ को आदेश दिए थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि 3 दिन से अस्पताल की सीसीटीवी कैमरे बंद है। जिला अस्पताल के महिला वार्ड की तरफ तीन टॉयलेट बने हैं। जिस टॉयलेट से नवजात का शव मिला है, उसकी निकासी पूरी तरह बंद थी। रविवार होने के कारण दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल का स्टाफ सफाई कर्मचारियों को लेकर पहुंचा। सफाई कार्य शुरू कराया गया। इसी दौरान पाइपलाइन में फंसा नवजात का शव कर्मचारियों ने खींचकर बाहर निकाल लिया। इसका पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। आखिरकार पुलिस को बुलाने का निर्णय लिया गया।

पीएम रिपोर्ट बताएगी कितना पुराना शव

देहली गेट पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। अफसरों की माने तो पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता लगाया जा सकेगा कि शव कितना पुराना है। उसके अनुसार ही आगे की जांच की जाएगी।

आखिर कैसे गिरा टॉयलेट सीट में

टॉयलेट से मिला नवजात बेबी ब्वाय है। अभी तक बच्चियों के भ्रूण मिलने के कई मामले सामने आए लेकिन यह पहला मामला है जब बेबी ब्वाय को इस तरह फेंका गया। माना जा रहा है जानबूझकर कोई नवजात को यहां फेंककर गया है। हादसा हुआ होता तो अस्पताल प्रशासन को सूचित जरूर किया जाता।

सीसीटीवी कैमरे तीन दिन से बंद

सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले तीन दिन से खराब हैं। जिस तरह टॉयलेट चोक होने की शिकायत रात में मिली है, उससे पता चलता है कि बच्चा उसी दिन फेंका गया होगा।

इनका कहना है...

टॉयलेट सीट के पाइप से नवजात का शव मिला है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। सीसीटीवी की मदद से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। - आशुतोष कुमार, सीओ कोतवाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।