एक्सप्रेसवे पर बचाव कर्मियों को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत
Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर क्षेत्र में एक बेकाबू कार की टक्कर से एनएचएआई की रेस्क्यू टीम के कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना में 11 लोग घायल हो गए। कार चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर क्षेत्र में रविवार तड़के बेकाबू कार की टक्कर से एनएचएआई की रेस्क्यू टीम के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीम एक्सप्रेसवे पर पलटी कार को हटाने पहुंची थी। घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। एपीसीओ इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एनएचएआई के अधीन हाईवे एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग और बचाव कार्य का जिम्मा संभालती है। रविवार तड़के करीब चार बजे कंपनी को सूचना मिली विजयनगर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सिद्धार्थ विहार कट के पास एक कार पलटी हुई है। कंपनी के रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर पवन टीम के साथ पहुंचे और कार को साइड में कराने लगे। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखने के लिए वहां से गुजर रहे मिनी ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। उसी समय दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले मिनी ट्रक में, फिर सड़क पर खड़ी पेट्रोलिंग टीम के लोगों को टक्कर मारी। घटना में रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर पवन कुमार, मिनी ट्रक में सवार मसूरी थानाक्षेत्र के ढ़बारसी निवासी शानू और आजम, गोल्फ लिंक सोसाइटी निवासी अंकुश और लव सोनी के अलावा सचिन यादव, आकाश यादव, देवांश यादव, त्रिशा यादव समेत अन्य घायल हो गए। विजयनगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ग्राम बसंतपुर थाना सुखपुरा जिला बलिया निवासी पवन को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद जाम लगा
घटना के बाद कार को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। पुलिस का कहना है स्कॉर्पियो का चालक फरार हो गया। घायल चार लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
फोन कर कहा, हरियाणा के मंत्री की गाड़ी है
जिस स्कॉर्पियो की टक्कर से रेस्क्यू टीम के कर्मचारी की जान गई, उस पर पुलिस का लोगो है। रविवार को अज्ञात नंबर से विजयनगर पुलिस के पास फोन आया। कॉलर ने कहा स्कॉर्पियो हरियाणा के मंत्री की गाड़ी है जरा ध्यान रखना। पुलिस ने मंत्री का नाम पूछा तो कॉलर ने फोन काट दिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर से पता लगाया तो वह गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क निवासी सचिन यादव के नाम पंजीकृत निकली। पुलिस का कहना है जो फॉर्च्यूनर एक्सप्रेसवे पर पलटी, उसमें मौजूद तीन लोग भी घायल हुए हैं। घायल विनय, अमित गर्ग और अमित गर्ग की पत्नी आकृति गर्ग हैं। जो नोएडा के अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मृतक पवन के भाई जयप्रकाश की शिकायत पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।