Hair Mask: घर पर बने इन 3 हेयर मास्क को लगाने से बाल होंगे रेशमी-मुलायम, सीखें कैसे बनाएं 3 homemade hair masks to make your hair silky soft in Summer, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी3 homemade hair masks to make your hair silky soft in Summer

Hair Mask: घर पर बने इन 3 हेयर मास्क को लगाने से बाल होंगे रेशमी-मुलायम, सीखें कैसे बनाएं

  • गर्मियों में स्किन के साथ बालों को भी एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। अगर आपके बाल तेज धूप में डैमेज हो गए हैं तो आप इन्हें रेशमी-मुलायम बनाने के लिए घर पर बने हेयर मास्क को लगाएं। यहां सीखिए बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
Hair Mask: घर पर बने इन 3 हेयर मास्क को लगाने से बाल होंगे रेशमी-मुलायम, सीखें कैसे बनाएं

गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से स्किन और बाल दोनों बुरी तरह डैमेज हो जाते हैं। इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है, जिसकी वजह से बाल को काफी नुकसान हो जाता है। ज्यादातर लोगों के बाल गर्मी में बहुत ज्यादा डल, ड्राई और बेजान हो जाते हैं। जिसकी वजह से बालों के झड़ने और खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ हेयर मास्क आपके बालों को फायदा पहुंचा सकते हैं। ड्राई बालों से निपटने के लिए यहां बताए गए हेयर मास्क को लगाएं, इसे लगाने से बाल रेशमी-मुलायम हो जाएंगे।

1) मेथी के बीज और दही का हेयर मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए होगा आधा कप मेथी के बीज और 1 बड़ा चम्मच दही। इस मास्क को बनाने के लिए मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगो दें। फिर सुबह उन्हें पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। पेस्ट में एक बड़ा चम्मच दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं। हेयर मास्क अब लगाने के लिए तैयार है। इस मास्क को अपने बालों पर लगाएं और स्कैल्प पर भी अच्छे से लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर बालों को पानी से धोएं और हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें।

2) नीम का तेल और नींबू का रस

ये दोनों चीजें रूसी से छुटकारा पाने के लिए बहुत कारगर हैं। इन दोनों चीजों से मास्क को बनाने के लिए 4-5 चम्मच नीम का तेल और 1 चम्मच ताजा नींबू का रस लें। मास्क बनान के लिए नीम के तेल को थोड़ा गर्म करें। फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं और अपने स्कैल्प पर मसाज करें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालों को शैम्पू से धो लें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।

3) अंडा और दही हेयर मास्क

अंडा बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इस मास्क को बनाने के लिए दो अंडे की जर्दी, दो बड़े चम्मच जैतून का तेल, एक कप दही और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस लें। फिर एक कटोरे में सभी चीजों को मिक्स करें। इस मास्क को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।

ये भी पढ़ें:अलग-अलग स्किन टाइप के लिए घर पर ऐसे बनाएं टोनर, जानें तरीका
ये भी पढ़ें:गर्मी में स्किन हो जाती है बेहाल, ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।