प्रखंड सभागार में जनवितरण दुकानदारों की बैठक का आयोजन
प्रखंड सभागार में पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई जिसमें बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने सभी राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने 30 अप्रैल तक ई केवाईसी पूरा करने के लिए दुकानदारों...

बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को समय से मानक के अनुरूप राशन वितरण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को समय से चना दाल का वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक सभी कार्ड धारकों का ई केवाईसी करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण दुकानदार वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव से सहयोग लेकर घर घर जाकर सभी कार्ड धारकों का ई केवाईसी समय से कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।