कमर के पास फैट ज्यादा है तो साड़ी पहनते समय ना करें ये 3 गलतियां, और मोटी नजर आएंगी
How To Hide Belly Fat In Saree: साड़ी पहनते वक्त कमर के पास दिख रहे लव हैंडल, साइड बल्ज को छिपाना चाहती हैं और स्लिम दिखना चाहती हैं तो साड़ी पहनते समय इन तीन गलतियों को ना दोहराएं। पूरे लुक का हो जाएगा ट्रांसफार्मेशन।

महिलाओं के कमर और पेट के पास चर्बी की मात्रा ज्यादा रहती है। कुछ मात्रा में ये कर्व तो अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही बेली फैट बढ़ता है तो साड़ी पहनने पर ये कर्व और फैट जरा भी अच्छा नहीं लगता। साथ ही साड़ी का लुक भी नहीं निखरता। अगर आप साड़ी में स्लिम लुक चाहती हैं तो इन 3 स्टाइल मिस्टेक्स को पूरी तरह से अवॉएड करें। जान लें कौन सी हैं वो 3 स्टाइल मिस्टेक्स।
साड़ी को बेली बटन के ऊपर ना बांधे
अगर आपका बेली फैट ज्यादा है तो साड़ी के पेटीकोट को कभी भी नाभि के ऊपर ना बांधे। ऐसा करने से साड़ी की सारी प्लीट्स पेट के ऊपर आ जाती हैं और पेट और भी ज्यादा मोटा नजर आने लगेगा।
कमर की प्लीट्स बनाते वक्त अपनाएं ये ट्रिक
कमर पर साड़ी की प्लीट्स को बनाते वक्त ध्यान रखें कि साइड से साड़ी को डायग्नल फॉर्म में लाकर पिनअप करें। ऐसा करने से कमर के पास स्लिम इल्यूजन इफेक्ट पैदा होगा।
प्लीट्स को फिक्स करते समय करें ये काम
फिर प्लीट्स को बनाकर हल्का से फैला लें। जिससे सारी प्लीट्स अलग-अलग नजर आएं। इसके बाद इसे पेटीकोट में टक करें। ऐसा करने से पेट और मोटा नहीं दिखता और साइड बल्ज भी नजर नहीं आता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।