8 latest stylish fancy neckline designs for suits summers special trendy collection सूट को स्टाइलिश लुक देंगे गले के ये 8+ डिजाइन, सिलवाने से पहले देख लें लेटेस्ट पैटर्न
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसूट को स्टाइलिश लुक देंगे गले के ये 8+ डिजाइन, सिलवाने से पहले देख लें लेटेस्ट पैटर्न

सूट को स्टाइलिश लुक देंगे गले के ये 8+ डिजाइन, सिलवाने से पहले देख लें लेटेस्ट पैटर्न

  • सूट को फैंसी लुक देने में उसकी नेकलाइन का अहम रोल होता है। ऐसे में यहां दिए गए हैं कुछ लेटेस्ट फैंसी डिजाइन, जो लगा देंगे आपके सिंपल से सूट में चार चांद।

Anmol ChauhanTue, 15 April 2025 05:06 PM
1/9

नेकलाइन के साथ करें एक्सपेरिमेंट

डेली वियर हो या कोई पार्टी-फंक्शन, सूट हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें स्टाइल करना भी आसान है और कंफर्ट के मामले में तो ये आगे हैं ही। ऐसे में सूट को थोड़ा और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो उसकी नेकलाइन के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी नेकलाइन पैटर्न का कलेक्शन ले कर आए हैं, जो आने वाले समर्स में आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

2/9

ट्रेंडी नेकलाइन पैटर्न

अपने सूट को स्टाइलिश लुक देना है तो ये यूनिक नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी फैंसी लगेगी। इस तरह की नेकलाइन आपके सिंपल कॉटन सूट के लिए परफेक्ट रहेगी। (Image Credit: beauty_fashionistt)

3/9

स्टाइलिश स्लीव्स के साथ बनवाएं स्वीटहार्ट नेकलाइन

इस तरह का एक सूट भी आपके वॉर्डरोब में होना ही चाहिए। डेली वियर के लिए इस तरह के सिंपल सोबर पैटर्न बेस्ट रहते हैं। इसकी पफ स्टाइल स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन देखने में काफी स्टाइलिश लगेगी और आपके सिंपल सूट में भी जान डाल देगी। (Image Credit: Kairunnisa_Pinterest)

4/9

डायमंड कट वर्क नेकलाइन

सूट की नेकलाइन पर आप इस तरह का डायमंड कट वर्क भी करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा। इस तरह के पैटर्न प्रिटेंड कॉटन सूट के साथ काफी सुंदर लगते हैं। (Image Credit: Pinterest)

5/9

स्टाइलिश फ्लोरल पैटर्न नेकलाइन

सूट की नेकलाइन के लिए फ्लोरल पैटर्न भी बेस्ट रहेगा। खासतौर से अगर किसी खास ऑकेजन के लिए सूट सिलवा रही हैं, तो ये डिजाइन स्टिच करा सकती हैं। आप सिंपल फैब्रिक वाले सूट के साथ ये नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं, ये आपके सूट में चार चांद लगा देगी। (Image Credit: Fashion_Flair)

6/9

केप स्टाइल नेकलाइन

आजकल केप स्टाइल काफी फैशन में है। तो क्यों ना आप अपने सूट के साथ भी यही नेकलाइन ट्राई करें। ये केप स्टाइल नेकलाइन देखने में काफी स्टाइलिश भी लगेगी और फॉर्मल ऑकेजन के लिए भी परफेक्ट रहेगी। (Image Credit: Eyal The Design Studio)

7/9

ट्राई करें ये सिंपल नेकलाइन

अगर आपको डेली वियर सूट के साथ सिंपल नेकलाइन डिजाइन करानी है, तो ये पैटर्न चुन सकती हैं। ये देखने में भले ही सिंपल है लेकिन काफी यूनिक और फैंसी भी है। अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं तो इस तरह की नेकलाइन वाले कुर्ते बेस्ट रहेंगे। (Image Credit: Eyal The Design Studio)

8/9

फैंसी वी शेप नेकलाइन

आजकल वी शेप नेकलाइन ट्रेंड में है। ऐसे में थोड़े फैंसी ट्विस्ट के साथ इस तरह की नेकलाइन डिजाइन करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगेगी। डेली वियर के सिंपल कॉटन सूटों के साथ आप ये नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। (Image Credit: beauty_fashionistt)

9/9

सिंपल सोबर नेकलाइन

अगर आपको डेली वियर सूट के साथ कोई सिंपल सोबर लेकिन थोड़ी अलग हटके नेकलाइन डिजाइन करवानी है, तो ये पैटर्न बेस्ट रहेगा। ये पैटर्न काफी फैंसी है और कॉटन सूट के साथ बेस्ट लगेगा। डेली वियर के अलावा भी बाकी ऑकेजन के लिए इस तरह के सूट बेस्ट लगेंगे। (Image Credit: Eyal The Design Studio)