विद्युत पोल से टकराई बाइक, सवार गंभीर
Gangapar News - सोमवार शाम खीरी थाना क्षेत्र के दिघलो गांव में एक बाइक सवार युवक विद्युत पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। युवक की हालत गंभीर है। शारदा प्रसाद, जो अपने जीजा के घर से...
पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार शाम खीरी थाना क्षेत्र के दिघलो गांव में एक बाइक सवार युवक विद्युत पोल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतना जोरदार था कि टक्कर लगने से विद्युत पोल टूट कर सड़क पर गिर गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खीरी थाना क्षेत्र के डिलवा गांव निवासी शारदा प्रसाद पुत्र सुंदरलाल अपने जीजा के घर थाना क्षेत्र के ही दिघलों गांव में लल्लन आदिवासी के घर आया था। वहां से लौटते समय घर से पास के ही कचरा चौराहे पर कुछ खरीदारी करके अपने घर को जा रहा था। अचानक से किसी कारणवश उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और विद्युत पोल से टकरा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।