बात करने के लिए घर बुलाया, फिर हमला कर दिया
Jhansi News - बात करने के लिए घर बुलाया, फिर हमला कर दियाझारखड़िया मोहल्ले में हुई घटना, पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जझांसी,संवाददाताझारखड़ियां मोहल्ले में तीन युवक

झांसी,संवाददाता। झारखड़ियां मोहल्ले में तीन युवकों ने मिलकर धीरज के साथ गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। धीरज का आरोप है कि पहले उसे फोन बात करने के लिए बुलाया, जब वह उनसे बात करने पहुंचा तो सभी ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के झारखड़िया मोहल्ले में रहने वाले धीरज लाक्षाकार पुत्र जमुनादास लाक्षाकार ने पुलिस से शिकायत की है कि 21 अप्रैल को भाई के पड़ोस में रहने वाले कानपुर निवासी शशांक का फोन आया। शशांक ने कहा कि वह उससे बात करना चाहता है, इस पर वह शशांक के घर मिलने चला गया। जब वह उसके घर पहुंचा तो वह बाहर निकलकर उसे गाली-गलौंज करने लगा। गाली-गलौज कर विरोध करने पर उसके साथी कानपुर निवासी संजीव मिश्रा व राज शर्मा निवासी उन्नाव गेट ने हमला कर दिया। इससे वह ष्घायल हो गया। तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने धीरज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।