Free Agricultural Transformers for Farmers Irrigation Facilities किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सरकार नि:शुल्क दे रही बिजली कनेक्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFree Agricultural Transformers for Farmers Irrigation Facilities

किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सरकार नि:शुल्क दे रही बिजली कनेक्शन

किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार नि:शुल्क कृषि ट्रांसफार्मर लगा रही है। तीन या अधिक किसानों के आवेदन पर प्राथमिकता से ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। अब तक 100 किसानों ने आवेदन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सरकार नि:शुल्क दे रही बिजली कनेक्शन

किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाए जा रहे ट्रान्सफॉर्मर कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

खेतों में सिंचाई की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना को मजबूती से लागू करने के लिए विभाग ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए एक जगह पर तीन या तीन से अधिक किसान होने पर वहां प्राथमिकता के साथ नि:शु़ल्क कृषि ट्रांसफॉर्मर लगा रही है। विद्युत सब पावर स्टेशन कुर्साकांटा के कनीय अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर लगा रही हैं। इसके लिए एक स्थान व उनके अगल बगल के कम से कम तीन किसान के द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथ्मिकता के आधार पर कृषि ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिजली विभाग के सुविधा एप या बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। विद्युत कनेक्शन के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। कनीय अभियंता ने बताया कि नये वर्ष 2025 में अब तक करीब एक सौ किसानों ने सिंचाई के लिए कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन दिए थे। इनमें से करीब 35 किसानों के खेतों में पोल गाड़ा जा चुका है। 20 किसानों के खेतों में स्टैक्चर खड़ा कर दिया गया है। इनमें से 10 में ट्रान्सफॉमर लग कर चालू कर दिया गया है। जेई ने कहा कि जिन किसानों का पूर्व में आवेदन किसी कारण से रद्द हो गया है वह दूबारा आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों को खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए बिजली कनेक्शन लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।