कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का औचक निरीक्षण
गढ़वा में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की टीम ने मंगलवार को कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रबंधक विश्वरूप ठाकुर और अमित प्रजापति ने अभिलेखों की जांच की और लाभार्थियों की सफलता दर बढ़ाने...

गढ़वा। मंगलवार को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण अभियान के दौरान झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रबंधक विश्वरूप ठाकुर और अमित प्रजापति ने विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक के द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों के समस्त अभिलेखों की जांच की गई। साथ ही पंजीकृत लाभार्थियों और नए बैच लाभार्थियों को अंतिम परिणाम अर्थात शत प्रतिशत सफल नियोजन दर को सुनिश्चित किए जाने के लिए सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कौशल पदाधिकारी, परियोजना सहायक सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।