नाती के गले से चेन लेकर भाग चोर, पकड़ाया
Mirzapur News - मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान पर चोर ने बच्चे के गले से चेन चुरा ली। अगले दिन मोहल्ले के लोगों ने चोर को पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी।...

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल मोहल्ला स्थित एक दुकान में आए चोर ने बच्चे के गले से चेन लेकर भाग गया। दूसरे दिन मोहल्ले के लोगों ने चोर की पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। मोहल्ला निवासी शीला गुप्ता अपने दुकान पर थी। उनका नाती भी दुकान पर था। उसी दौरान एक व्यक्ति सामान खरीदने आया। उसी दौरान व्यक्ति नाती को गोद में लिया और उसके गले से चेन लेकर भाग गया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दूसरे दिन चोर को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। उसके बाद कटरा कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।