जीटी रोड करियातपुर में दो बाइकों के बीच टक्कर, तीन घायल
बरही के करियातपुर जीटी रोड पर दो बाइक के बीच टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। गंभीर रूप से घायल श्रवण कुमार को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया। अन्य...

बरही, प्रतिनिधि। बरही के करियातपुर जीटी रोड पर दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। तीनों का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। गंभीर रुप से घायल एक को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। सड़क से गुजर रहे पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि और अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो कयूम ने तीनों घायलों को अपने वाहन से बरही अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में स्व नंदू साव के पुत्र श्रवण कुमार उम्र 25 ग्राम करियातपुर, कैलाश रविदास के पुत्र रोशन कुमार उम्र 18 वर्ष ग्राम बूढ़ीडीह, और विकाश कुमार ग्राम कोरियाडीह का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। श्रवण कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। रोशन कुमार एवं विकाश कुमार का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।