रात में सफाई करने का बढ़ा दायरा
नरकटियागंज में रात्रि सफाई का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब सिद्धि विनायक मंदिर और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी सफाई होगी। नगर परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभापति रीना देवी ने कहा कि इससे...
नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। शहर में नाइट स्वीपिंग यानि रात्रि सफाई का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब व्यावसायिक क्षेत्रों के साथ दक्षिण में सिद्धि विनायक मंदिर तक रात्रि सफाई का कार्य होगा। यह निर्णय मंगलवार को नगर परिषद की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिया गया है। सभापति रीना देवी ने कहा कि शहर की सब्जी मंडी सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गों में पहले से रात्रि में साफ सफाई कार्य होता रहा है। लेकिन इसका दायरा अब बढ़ा दिया गया है। उन्होंने हरदिया चौक, अस्पताल चौक एवं कृषि बाजार रोड को भी रात्रि सफाई के दायरे में शामिल करने की बात कही। सभापति ने कहा कि इससे शहर स्वच्छ होगा और लोगों को भी परेशानी नहीं होगी। ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने का जो संकल्प लिया गया है उसे पूरा किया जाएगा। बैठक में होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को और आसान बनाने पर भी चर्चा हुई। वहीं कचहरी रोड स्थित शौचालय को बंद रखने पर संवेदक को चेतावनी दी गई और शौचालय को खोलने का निर्देश दिया गया। बैठक में ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा समेत उपसभापति पूनम देवी , सशक्त स्थाई समिति सदस्य अंचला देवी, रिंकू देवी कर्मी मीनाक्षी कुमारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।