दरभंगा मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
लहेरियासराय में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों के भोजन, पेयजल,...
लहेरियासराय। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के नर्दिेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव आरती कुमारी ने मंगलवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारा में बंदियों से मिलकर उनके भोजन, पेयजल, रहन-सहन, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि का जायजा लिया। महिला एवं पुरुष वार्ड में बंदियों के रहने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई को देखा। साथ ही रसोई में भोजन की गुणवत्ताव एवं चिकत्सिालय में चिकत्सिकों की प्रतिनियुक्ति, उपलब्ध दवाओं एवं चिकत्सिा उपकरणों आदि के संबंध में कारा अधीक्षक स्नेहलता से जानकारी ली। सचिव ने कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक की कार्यशैली की भी पड़ताल की तथा जेल विजिटिंग अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस असस्टिेंट अंकुर प्रिया एवं पिंकू कुमार यादव को जरूरी दिशा-नर्दिेश दिये। मौके पर कारा उपाधीक्षक नारायण हिमांशु, सहायक अधीक्षक सुमित कुमार व फरहत परवीन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।