वंचितों और शोषितों के मुक्तिदाता थे बाबा साहब: धर्मराज
Kausambi News - भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कोरियों गांव में आंबेडकर जयंती पर आंबेडकर मूर्ति का अनावरण किया और सीएचसी भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने बाबा साहब के योगदान की सराहना की, उन्हें एक महान समाज सुधारक...

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सोमवार को कोरियों गांव में आंबेडकर जयंती के मौके पर नवनिर्मित आंबेडकर मूर्ति का अनावरण कर पुष्पांजिल दी। इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित सीएचसी भवन का भी शुभारंभ किया। इससे पूर्व बाबा साहब को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब उत्कृष्ट बुद्धि जीवी, प्रकांड विद्वान, सफल राजनीतिज्ञ, कानूनविद, अर्थशास्त्री और जनप्रिय नायक थे। वह शोषितों, महिलाओं और गरीबों के मुक्तिदाता थे। डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष के प्रतीक थे। वह एक महान समाज सुधारक, न्यायविद और भारतीय संविधान के जनक थे। उनका सपना था एक जाति मुक्त लोकतांत्रिक और औद्योगिक भारत बने। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया। गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाया। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत के प्रधानगण, महेश प्रसाद, गोपी नाथ, शिवप्रताप सिंह, गुलाब सिंह, रंजीत सिंह, सदाशिव, सुनील सिंह, धनराज सिंह, हीरालाल, गोविंदपुर गोरियों के प्रधान सुरेश कुमार, रमेश पाल, अनंत राम, सहित हजारों की संख्या में लोग व ग्रामवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।