East Singhbhum Chess Association Hosts Successful Chess Tournament for School Children यूसील चेस प्रतियोगिता में संकल्प को पहला पुरस्कार, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsEast Singhbhum Chess Association Hosts Successful Chess Tournament for School Children

यूसील चेस प्रतियोगिता में संकल्प को पहला पुरस्कार

पूर्वी सिंहभूम शतरंज एसोसिएशन और यूसील ने स्कूली बच्चों में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए द्वितीय यूसील चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 142 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुमार संकल्प ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
यूसील चेस प्रतियोगिता में संकल्प को पहला पुरस्कार

जादूगोड़ा। स्कूली बच्चों में शतरंज खेल को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्वी सिंहभूम शतरंज एसोसिएशन व यूसील आगे आई है। इधर यूसील की तूरामडीह क्लब भवन में द्वितीय यूसील चेस प्रतियोगिता में 16 साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चों ने भाग लिया। कुल 142 प्रतिभागियों ने शिरकत की। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमार संकल्प, द्वितीय पुरस्कार देवांजल सिंह व तृतीय रुद्रा नील राय को क्रमवार पांच हजार, चार हजार व तृतीय पुरस्कार तीन हजार की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नए व शतरंज में माहिर खिलाड़ियों का भी चयन कर सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें अरुणेश सितेश, सानवी साव व दमेश चयन का नाम प्रमुख है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जयंत कुमार भुवन, चंदन कुमार प्रसाद, विशाल कुमार सिंह, अवधेश कुमार समेत यूसील प्रबंधन की ओर से तूरामडीह यूरेनियम माइंस यूनिट हेड चंचल मन्ना, मिल हेड डॉ. पी के ताम्रकर, गिरीश गुप्ता, संजीव रंजन, अभिषेक कुमार, विकास कालिंदी, प्रशांत दास, मनोज कुमार व केशव का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।