Setback for Karnataka CM Siddaramaiah in Muda case Bengaluru court defers order on ED plea against Clean chit कर्नाटक CM सिद्धारमैया को झटका, MUDA केस में लोकायुक्त पुलिस की क्लीन चिट पर कोर्ट नहीं संतुष्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Setback for Karnataka CM Siddaramaiah in Muda case Bengaluru court defers order on ED plea against Clean chit

कर्नाटक CM सिद्धारमैया को झटका, MUDA केस में लोकायुक्त पुलिस की क्लीन चिट पर कोर्ट नहीं संतुष्ट

कोर्ट ने लोकायुक्त पुलिस को निर्देश दिया कि कोई भी फैसला सुनाए जाने से पहले एक व्यापक अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाए।

Pramod Praveen पीटीआई, बेंगलुरुTue, 15 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक CM सिद्धारमैया को झटका, MUDA केस में लोकायुक्त पुलिस की क्लीन चिट पर कोर्ट नहीं संतुष्ट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में एक MP-MLA कोर्ट ने झटका दे दिया है और उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की जांच में उन्हें दी गई क्लीन चिट को स्वीकार करने के बजाय उसकी गहन जांच जारी रखने का आदेश दिया है। मंगलवार को जन प्रतिनिधियों के लिए बने विशेष अदालत ने लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्रस्तुत 'बी रिपोर्ट' पर अपना फैसला टाल दिया, जिसमें सिद्धारमैया को किसी भी तरह के गलत काम करने के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

कोर्ट ने लोकायुक्त पुलिस को निर्देश दिया कि कोई भी फैसला सुनाए जाने से पहले एक व्यापक अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाए। MUDA भूमि आवंटन मामले में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस द्वारा दायर 'बी रिपोर्ट' के खिलाफ ईडी द्वारा दायर याचिका पर अब कोर्ट 7 मई को सुनवाई करेगा।

लोकायुक्त पुलिस को क्या निर्देश?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) और शिकायतकर्ता, कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने लोकायुक्त पुलिस की क्लीन चिट रिपोर्ट को चुनौती देते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान जज संतोष गजानन भट ने कहा कि बी रिपोर्ट पर निर्णय तभी लिया जाएगा जब लोकायुक्त पुलिस पूरी जांच रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद अदालत ने कार्यवाही स्थगित कर दी और अगली सुनवाई 7 मई के लिए तय कर दी।

ये भी पढ़ें:कर्नाटक जाति जनगणना पर बवाल, लिंगायत महासभा ने खारिज की रिपोर्ट;नए सर्वे की मांग
ये भी पढ़ें:आरक्षण की 50% वाली दीवार तोड़ पाएगा कर्नाटक? 85% करने की तैयारी, अग्निपरीक्षा तय
ये भी पढ़ें:जाति जनगणना करवा कांग्रेस ने कर दी बड़ी गलती? कर्नाटक में बंटवारे का खतरा
ये भी पढ़ें:कर्नाटक में OBC रिजर्वेशन बढ़ाने की तैयारी, 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश

ED ने दी थी बी रिपोर्ट को चुनौती

इसके साथ ही अदालत ने ईडी द्वारा किए गए अनुरोध के बाद लोकायुक्त पुलिस को अपनी जांच जारी रखने की अनुमति भी दी। इससे पहले, लोकायुक्त पुलिस के मैसूर डिवीजन ने सिद्धारमैया और तीन अन्य के खिलाफ आरोपों की जांच के आधार पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। हालांकि, अदालत ने कहा कि जांच केवल चार व्यक्तियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए और पुलिस को इसमें शामिल सभी लोगों की जांच करने और एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

क्या है मामला?

बता दें कि यह मामला मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) द्वारा भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसमें सीएम सिद्धारमैया पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि आवासीय भूखंडों का निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करके आवंटित किया गया था, जिससे सिद्धारमैया के परिजनों समेत कुछ अन्य व्यक्तियों को लाभ हुआ है।