रौब दिखाने के चक्कर में पहुंचा अस्पताल! डीजे पर डांस को लेकर झगड़ा; तमंचा निकालते हुए खुद को लगी गोली
- यूपी में बिजनौर के चंदक में कस्बा मंडावर में जिला बिजनौर के धामपुर से बारात आई थी। बैंक्वेट हाल में डीजे पर नाचने को लेकर घारातियों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने तमंचा निकालते समय गोली लगने से गंभीर घायल हो गया।

यूपी में बिजनौर के चंदक में कस्बा मंडावर में जिला बिजनौर के धामपुर से बारात आई थी। बैंक्वेट हाल में डीजे पर नाचने को लेकर घारातियों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने तमंचा निकालते समय गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी के साथी की निशानदेही पर तालाब में फेंका गया तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात कस्बा मंडावर के मोहल्ला शाह विलयात निवासी मून्नू की पुत्री सोनम की धामपुर से बारात अलीजा बैंक्टहा में आई थी।
सोमवार रात लगभग 11 बजे डीजे पर डांस करने को लेकर घारातीयो मे कहासुनी हो गई। इसी बीच सौरभ पुत्र अनिल ने अपनी अन्टी से तमंचा निकालते समय उसे खुद को गोली लगाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना 112 पीआरवी व थाना मंडावर पुलिस मौके पर पहुंच और तीन युवको को हिरासत में लेकन पूछताछ की गई।
घायल के दोस्त ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोली लगने पर कानूनी कार्रवाई के डर से तमंचा तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने तमंचा बरामद कर घायल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मंडावर राजकुमार सरोज ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
डीजे पर गाना बजाने के लेकर मारपीट, तीन घायल
बिजनौर में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमें दो महिला सहित कई लोग घायल हो गए। कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के दो लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। कोतवाली शहर की बेगावाला चौकी के गांव बादशाहपुर में 13 अप्रैल को शादी समारोह था। गांव निवासी जुनैद पुत्र यमली खान शादी में शामिल होने गया था।
शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर गांव के ही रहने वाले शराफत, शौकत, आदि लोगों से जुनैदी का विवाद हो गया था। आरोप है कि शराफत पक्ष ने इकटटा होकर जुनैद जमकर पीटा था। अन्य गांव वालों ने समझाकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया था। इसी रंजिश के चलते 14 अप्रैल को देर शाम शराफत, शौकत, मतलूब व अमजद आदि ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर जुनैद के घर पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ की।