Pakistan map is like a dog but its neighbour is not loyal Khan Sir said कुत्ते जैसा है पाकिस्तान का नक्शा, लेकिन वफादार नहीं है पड़ोसी; क्यों बोले खान सर, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Pakistan map is like a dog but its neighbour is not loyal Khan Sir said

कुत्ते जैसा है पाकिस्तान का नक्शा, लेकिन वफादार नहीं है पड़ोसी; क्यों बोले खान सर

  • उन्होंने पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की थी। खान सर ने कहा कि दोनों एक ही जैसे दिखते हैं। कुत्ता फिर भी वफादार है, लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
कुत्ते जैसा है पाकिस्तान का नक्शा, लेकिन वफादार नहीं है पड़ोसी; क्यों बोले खान सर

अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले खान सर ने एक पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत का पड़ोसी कुत्ते से भी गया गुजरा। कुत्ता फिर भी वफादार होता है, लेकिन पाकिस्तान नहीं। राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने चीन और पाकिस्तान से भारत के संबंधों को लेकर भी बोला है।

खान सर से उनके एक पुराने वीडियो के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की थी। खान सर ने कहा कि दोनों एक ही जैसे दिखते हैं। कुत्ता फिर भी वफादार है, लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। खान सर ने यह भी कहा कि यह कुत्ते की बेइज्जती है, क्योंकि वह एक वफादार जानवर होता है। पाकिस्तान ऐसा देश है जहां मलाला पर इसलिए हमले हुए क्योंकि उसने पढ़ाई करने के लिए कहा था।

खान सर से पूछा गया कि अगर आपको पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जाए तो क्यों करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डूबता जहाज है। मैं उसे पूरा ही डुबा दूंगा। पाकिस्तान को सीधा करने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। यह ऐसा देश है जो सही नहीं हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।