जल्द शुरू होगा गोरखपुर में 75 बेड के वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण
Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम सहारा इस्टेट के सामने 75 बेड का वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाएगा। इस हॉस्टल का निर्माण मेसर्स ऋषिक एसोसिएट्स द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगले दौरे में शिलान्यास की...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम अकेली लड़कियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए गोरखपुर-देवरिया बाईपास रोड पर सहारा इस्टेट के सामने 75 बेड की क्षमता का वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण करेगा। कार्यदायी संस्था कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) 42 ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर निजी फर्म मेसर्स ऋषिक एसोसिएट्स गोरखपुर का चयन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगले दौरे में शिलान्यास की योजना बनाई जा रही है। नौकरी, प्रशिक्षण या शोध की पढ़ाई के लिए आमतौर पर अपने घर और परिवार से अकेली लड़कियों और महिलाओं को दूसरे शहर में जाना पड़ता है। इन महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्किंग वूमेन हॉस्टल की जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना मद योजना में वित्त वर्ष 2024-25 के तहत नगर निगम की कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) 42 की डीपीआर पर 75 बेड के वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 18.26 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। प्रथम किस्त के रूप में 09.13 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं।
पांच मंजिला होगी इमारत, 55 कक्ष बनेंगे
सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक गुप्ता के मुताबिक 75 महिलाओं की क्षमता बहुमंजिला वूमेन हॉस्टल बनेगा। हॉस्टल के कमरों के अलावा अलावा कार्यालय, मेस, टॉयलेट, वाशरूम, पार्किंग एवं ग्रीनबेल्ट एवं चाहरदीवारी का निर्माण होगा। हॉस्टल का संचालन रेंटल मोड में होगा। बैडमिंटन कोर्ट, कैंटीन, डायनिंग हॉल, रिसेप्शन भी बनेगा। प्रत्येक कक्ष, रिसेप्शन, डाइनिंग एरिया के लिए फर्नीचर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। डे-केयर, मल्टीपरपज हॉल, जिम एरिया, स्टोर, लॉड्री का निर्माण भी बनेगा।
18.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ 09.13 करोड़ अवमुक्त
ई-टेंडर में चयनित फर्म मेसर्स ऋषिक एसोसिएट्स गोरखपुर करेगी निर्माण
2024-25 वित्तीय वर्ष मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से होगा निर्माण
कामकाजी महिलाओं को रामगढ़झील और सहारा इस्टेट के निकट रमणीय वातावरण में सुरक्षित परिवेश मिलेगा। चयनित फर्म ऋषिक एसोसिएट्स को वर्क आर्डर जारी कर अनुबंध की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ताकि मुख्यमंत्री के हाथों जल्द शिलान्यास करा निर्माण शुरू कराया जाए।
-संजय चौहान, मुख्य अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।