Fire Incident at Hotel Clarks Inn Fire Safety Report Reveals Gaps होटल में आग लगने की 24 घंटे में भेज दी रिपोर्ट, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Incident at Hotel Clarks Inn Fire Safety Report Reveals Gaps

होटल में आग लगने की 24 घंटे में भेज दी रिपोर्ट

Basti News - बस्ती के फौव्वारा तिराहे पर स्थित होटल क्लार्क्स इन में 10 अप्रैल को आग लगी। अग्निशमन अधिकारी ने 11 अप्रैल को आयुक्त को रिपोर्ट भेजी, जिसमें होटल के अग्नि सुरक्षा में कमियों का उल्लेख किया गया। होटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
होटल में आग लगने की 24 घंटे में भेज दी रिपोर्ट

बस्ती। शहर के मुख्य चौराहा फौव्वारा पर स्थित होटल क्लार्क्स इन में हुए अग्निकांड की घटना के 24 घंटे में ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आयुक्त को रिपोर्ट दे दिया था। रिपोर्ट में होटल के फायर से निपटने के सभी संसाधनों को गिनाते हुए एक-दो कमियां भी गिनाई गया है। कमियां ऐसी, जिसे थोड़े से प्रयास के बाद दूर किया जा सकता है। होटल क्लार्क्स इन फौव्वारा तिराहे में 10 अप्रैल की शाम 5.30 बजे आग लगी। इस आगजनी के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आयुक्त बस्ती को अपनी रिपोर्ट भेजी। 11 अप्रैल को भेजे अपने रिपोर्ट में एफएसओ ने बताया कि 10 अप्रैल को फायरमैन के पास 5.30 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि फौव्वारा तिराहा के निकट होटल में आग लग गई है। फायरमैन ने तत्काल फायर स्टेशन कोतवाली से टर्न आउट किया। यहां से एक हाईप्रेशर वाटर मिस्ट और एक वाटर बाउजर तत्काल अग्नि दुर्घटना स्थल पर भेजा गया। एफएसओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टीम होटल पहुंची तो देखा कि भूतल पर रखे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी हुई है। सभी तरफ धुंआ भरा था। फायर सर्विस यूनिट ने आग को बुझाना प्रारंभ किया और उसे फैलने से रोका। यूनिट ने अथक प्रयास के बाद आग बुझाई गई।

एफएसओ ने बताया कि आग के बाद अग्निशम निरीक्षण के दौरान पता चला कि अभी यह होटल संचालन नहीं है। होटल का संचालन इसी माह किया जाना प्रस्तावित है। टीम क्लार्क इन का निरीक्षण व परीक्षण कर रही थी। प्रश्नगत भवन में मानकों के अनुसार फायर एस्टिंग्यूसर, आटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम, 20 हजार लीटर क्षमता का टेरेस टैंक, 960 लीटर प्रति मिनट क्षमता का टेरेस पंप, 50 हजार लीटर क्षमता का भूमिगत टैंक व पंप रूम में 800 लीटर प्रति मिनट क्षमता का इलेक्ट्रिक पंप स्थापित था। एफएसओ ने अपनी समीक्षा में बताया कि निम्न तथ्य पाए गए। चूंकि होटल अभी संचालित नहीं किया जा रहा था और कर्मचारी कम थे। इसलिए अग्निकांड का पता देर से चला और तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इलेक्ट्रिक पैनल काफी संकरी जगह पर लगाए गए थे, जहां वेंटिलेटशन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। गौरतलब है कि इस होटल का आग लगने के तीन दिन पहले ही उद्घाटन हो चुका था। उद्घाटन में मंत्री, जिले के कुछ अधिकारी और संभ्रात लोग मौजूद थे। फिलहाल इस रिपोर्ट को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।