United University Celebrates Foundation Day with Esteemed Lecture by Former LG CEO आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता है कॉर्पोरेट नेतृत्व, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUnited University Celebrates Foundation Day with Esteemed Lecture by Former LG CEO

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता है कॉर्पोरेट नेतृत्व

Prayagraj News - प्रयागराज में यूनाइटेड यूनिवर्सिटी ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर डॉ. यशो वर्धन वर्मा ने कार्पोरेट प्रबंधन की चुनौतियों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे शैक्षणिक और कॉर्पोरेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता है कॉर्पोरेट नेतृत्व

प्रयागराज। यूनाइटेड यूनिवर्सिटी में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित शिव राम दास गुलाटी स्मृति व्याख्यान भी हुआ। मुख्य अतिथि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के पूर्व सीईओ डॉ. यशो वर्धन वर्मा ने कार्पोरेट प्रबंधन जगत की चुनौतियां और दुविधाएं विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने वैश्विक स्तर की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के नेतृत्व में अपने दशकों के अनुभव से जुड़े विचार साझा किए। उनके भाषण ने यह स्पष्ट किया कि कैसे कॉर्पोरेट नेतृत्व और शैक्षणिक जगत का मेल एक पुनरुत्थानशील और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता है। कुलाधिपति गिरधर गोपाल गुलाटी, प्रति कुलाधिपति डॉ. जगदीश गुलाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति प्रो. एएम अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य हर क्षेत्र में नेतृत्व और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है। यह व्याख्यान उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर यूनाइटेड ग्रुप के उपाध्यक्ष डॉ. सतपाल गुलाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।